Hindi, asked by suteshkumar954, 2 months ago

कारक का के नाम बताइए वह हाथों से शिकार को जकड़ लेती थी!​

Answers

Answered by MagneticGaming678
6

Answer:

your answer is written below

करण कारक।।।.

Answered by bhatiamona
0

कारक का के नाम बताइए वह हाथों से शिकार को जकड़ लेती थी !

कारक : से

कारक का नाम : करण कारक​

व्याख्या :

करण कारक में वह साधन जिससे क्रिया संपन्न होती है और कर्ता जिसके माध्यम से कार्य को संपन्न करता है, वहाँ करण कारक होता है।

करण कारक को ‘से’ अथवा ‘के द्वारा’ इन विभक्ति चिन्हों के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

उपरोक्त वाक्य में ‘से’ विभक्ति चिन्ह के द्वारा वह हाथों से शिकार को जकड़ लेती थी। कार्य संपन्न होना प्रदर्शित किया जा रहा है, इसलिए यहाँ पर करण कारक है।

Similar questions