Hindi, asked by pariprincess0001, 8 months ago

कारक’ को प्रकट करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला चिन्ह क्या कहलाता है ?
(2 Points)
विभक्ति
क्रिया
करण
सम्प्रदान​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

सम्प्रदान कारक है... "के लिए"

Explanation:

pls Mark me down as brainlist

Answered by payalchatterje
0

Answer:

कारक’ को प्रकट करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला चिन्ह विभक्ति कहलाता है |

कारक के बारे में अतिरिक्त जानकारी:

परिभाषा, चिह्न, प्रकार, परसगों का प्रयोग, संज्ञा एवं सर्वनामों पर कारक का प्रभाव–अभ्यास

“जो क्रिया की उत्पत्ति में सहायक हो या जो किसी शब्द का क्रिया से संबंध बताए वह ‘कारक’ है।”

जैसे–माइकल जैक्सन ने पॉप संगीत को काफी ऊँचाई पर पहुँचाया।

यहाँ ‘पहुँचाना’ क्रिया का अन्य पदों माइकल जैक्सन, पॉप संगीत, ऊँचाई आदि से संबंध है। वाक्य में ‘ने’, ‘को’ और ‘पर’ का भी प्रयोग हुआ है। इसे कारक–चिह्न या परसर्ग या विभक्ति–चिह्न कहते हैं। यानी वाक्य में कारकीय संबंधों को बतानेवाले चिह्नों को कारक–चिह्न अथवा परसर्ग कहते हैं। हिन्दी में कहीं–कहीं कारकीय चिह्न लुप्त रहते हैं।

जैसे–

घोड़ा दौड़ रहा था।

वह पुस्तक पढ़ता है।

आदि। यहाँ ‘घोड़े’ ‘वह’ और ‘पुस्तक’ के साथ कारक–चिह्न नहीं है। ऐसे स्थलों पर शून्य चिह्न माना जाता है। यदि ऐसा लिखा जाय : घोड़ा ने दौड़ रहा था।

उसने (वह + ने) पुस्तक को पढ़ता है।

तो वाक्य अशुद्ध हो जाएँगे; क्योंकि प्रथम वाक्य की क्रिया अपूर्ण भूत की है। अपूर्णभूत में ‘कर्ता’ के साथ ने चिह्न वर्जित है। दूसरे वाक्य में क्रिया वर्तमान काल की है। इसमें भी कर्ता के साथ ने चिह्न नहीं आएगा। अब यदि ‘वह पुस्तक को पढ़ता है’ और ‘वह पुस्तक पढ़ता है’ में तुलना करें तो स्पष्टतया लगता है कि प्रथम वाक्य में ‘को’ का प्रयोग अतिरिक्त या निरर्थक हैं; क्योंकि वगैर ‘को’ के भी वाक्य वही अर्थ देता है। हाँ, कहीं–कहीं ‘को’ के प्रयोग करने से अर्थ बदल जाया करता है।

जैसे–

वह कुत्ता मारता है : जान से मारना

वह कुत्ते को मारता है : पीटना

  • कर्ता कारक
  • कर्म कारक
  • करण कारक
  • सम्प्रदान कारक
  • संबंध कारक
  • अधिकरण कारक
  • संबोधन कारक

हिन्दी भाषा में कारकों की कुल संख्या आठ मानी गई है, जो निम्नलिखित हैं–

कारक – परसर्ग/विभक्ति

1. कर्ता कारक – शून्य, ने (को, से, द्वारा)

2. कर्म कारक – शून्य, को

3. करण कारक – से, द्वारा (साधन या माध्यम)

4. सम्प्रदान कारक – को, के लिए

5. अपादान कारक – से (अलग होने का बोध)

6. संबंध कारक – का–के–की, ना–ने–नी; रा–रे–री

7. अधिकरण कारक – में, पर

8. संबोधन कारक – हे, हो, अरे, अजी…….

Similar questions