Hindi, asked by PurvaGhadigaonkar, 6 months ago

कारक की परिभाषा बताकर उनके कोई चार भेद लिख्रकर उदाहरण दीजिये |​

Answers

Answered by utkarshasahu9999
4

Explanation:

कारक क्या होता है :-

कारक शब्द का अर्थ होता है – क्रिया को करने वाला। जब क्रिया को करने में कोई न कोई अपनी भूमिका निभाता है उसे कारक कहते है। अथार्त संज्ञा और सर्वनाम का क्रिया के साथ दूसरे शब्दों में संबंध बताने वाले निशानों को कारक कहते है विभक्तियों या परसर्ग जिन प्रत्ययों की वजह से कारक की स्थिति का बोध कराते हैं उसे विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।

कारक के उदाहरण :-

(i) राम ने रावण को बाण मारा।

(ii) रोहन ने पत्र लिखा।

(iii) मोहन ने कुत्ते को डंडा मारा।

कारक के भेद (Kaal Ke Bhed):-

1. कर्ता कारक

2. कर्म कारक

3. करण कारक

4. संप्रदान कारक

5. अपादान कारक

6. संबंध कारक

7. अधिकरण कारक

8. संबोधन कारक

Answered by vshrawani07
2

Answer:

Here is ur ans dear

Explanation:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन।

Hope this helps u

Mark my ans as a brainliest

it's shrawani

purva remember me

Similar questions