Hindi, asked by kumariaarti981628042, 5 months ago

कारक कि परिभाषा और भेद लिखिए

Answers

Answered by bhaskar8014
0

Answer:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन।

Explanation:

please follow me

and marks me thanks

Answered by anitapayal
2

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) ‘कारक’ कहते हैं।

अथवा- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) क्रिया से सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) ‘कारक’ कहते हैं।

इन दो ‘परिभाषाओं’ का अर्थ यह हुआ कि संज्ञा या सर्वनाम के आगे जब ‘ने’, ‘को’, ‘से’ आदि|

कारक के भेद-

हिन्दी में कारको की संख्या आठ है-

(1)कर्ता कारक (Nominative case)

(2)कर्म कारक (Accusative case)

(3)करण कारक (Instrument case)

(4)सम्प्रदान कारक(Dative case)

(5)अपादान कारक(Ablative case)

(6)सम्बन्ध कारक (Gentive case)

(7)अधिकरण कारक (Locative case)

(8)संबोधन कारक(Vocative case)

Similar questions