Hindi, asked by kalurammenna, 1 month ago


कारक किसे कहते हैं
answer ​

Answers

Answered by amritamohanty1472
19

Answer:

✠ प्र - कारक किसे कहते हैं ?

✏ संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका संभंध क्रिया से जाना जाए , उसे कारक कहते हैं ।

अधिक जानकारी (More Info)

कारक के भेद :-

  • ➛ कर्ता कारक
  • ➛ कर्म कारक
  • ➛ करण कारक
  • ➛ संप्रदान कारक
  • ➛ अपादान कारक
  • ➛ संबंध कारक
  • ➛ अधिकरण कारक
  • ➛ संभोधन कारक

कारकों के बारे में :-

☛ शब्द से जिस रूप से कार्य करने वाले का बोध हो , वह कर्ता कारक कहलाता है ।

☛ वाक्य में शब्द के जिस रूप पर क्रिया का फल पड़े , उसे कर्म कारक कहते हैं ।

☛ कर्ता जिस साधन या माध्यम से कार्य करता है , उसे साधन या माध्यम को करण कारक कहते हैं ।

☛ कर्ता जिसके लिए कार्य करता है अथवा जिसे कुछ देता है , उसे व्यक्त करने वाला विभिक्त- चिह्न संप्रदान कारक कहलाता है ।

☛ संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से अलग होने ,डरने,तुलना,करके आदि भावों का पता चलता है ,उसे अपादान कराक कहते हैं ।

☛ संज्ञा के जिस रूप से दो संज्ञाओं अथवा सर्वनामों के परस्पर संबंध का पता चले , उसे संबंध कारक कहते हैं ।

☛ संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के आधार , समय और स्थान आदि का पता चलता है ,उसे अधिकरण कारक कहते हैं।

☛ जिन संज्ञा शब्दों का प्रयोग किसी को बुलाने या पुकारने के लिए किया जाता है,उन्हें संबोधन कराक कहते हैं।

 \underline \red {▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬}

❥ @αmrítαmσhαntч1472

Similar questions