कारक किसे कहते है ?इश्के कितने भेद है ?
Answers
कारक
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं।
कारक के भेद :
कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :
1. कर्ता कारक ने ( काम करने वाला )
2. कर्म कारक को (जिस पर काम का प्रभाव पड़े )
3. करण कारक से , द्वारा (जिसके द्वारा करता काम करें)
4. सम्प्रदान कारक को , के , लिए ( जिसके लिए क्रिया की जाए )
5. अपादान कारक से (अलग होना ) ( जिससे अलगाव हो )
6. संबंध कारक = का ,की ,के ,ना , नी , ने , रा , री , रे (अन्य पदों से सम्बध )
7. अधिकरण कारक = में, पर ( क्रिया का आधार )
8. संबोधन कारक= हे! अरे! अजी ! ( किसी को पुकारना , बुलाना )
कारक की परिभाषा
कारक का अर्थ होता है किसी कार्य को करने वाला। यानी जो भी क्रिया को करने में भूमिका निभाता है, वह कारक कहलाता है।
कारक के आठ भेद हैं : -
(1) कर्ता कारक
(2) कर्म कारक
(3) करण कारक
(4) सम्प्रदान कारक
(5) अपादान कारक
(6) संबंध कारक
(7) अधिकरण कारक
(8) संबोधन कारक