Hindi, asked by Anujverma0001, 1 year ago

कारक किसे कहते है ?इश्के कितने भेद है ?

Answers

Answered by bhatiamona
39

कारक

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं।  

कारक के भेद :

कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :

1. कर्ता कारक    ने ( काम करने वाला )    

2. कर्म कारक    को (जिस पर काम का प्रभाव पड़े )

3. करण कारक   से , द्वारा (जिसके द्वारा करता काम करें)

4. सम्प्रदान कारक को , के , लिए ( जिसके लिए क्रिया की जाए )

5. अपादान कारक से (अलग होना )  ( जिससे अलगाव हो )

6. संबंध कारक = का ,की ,के ,ना , नी , ने , रा , री , रे (अन्य पदों से सम्बध )

7. अधिकरण कारक = में, पर ( क्रिया का आधार )

8. संबोधन कारक= हे! अरे! अजी ! ( किसी को पुकारना , बुलाना )

Answered by jayathakur3939
18

कारक की परिभाषा

कारक का अर्थ होता है किसी कार्य को करने वाला। यानी जो भी क्रिया को करने में भूमिका निभाता है, वह कारक कहलाता है।

कारक के आठ भेद हैं : -

(1) कर्ता कारक

(2) कर्म कारक

(3) करण कारक

(4) सम्प्रदान कारक

(5) अपादान कारक

(6) संबंध कारक

(7) अधिकरण कारक

(8) संबोधन कारक

Similar questions