Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

कारक किसे कहते है ? कारक कितने है? अगर किसी ने गलत उत्तर दिया तो मै report kar dunga

Answers

Answered by soumya235
1

Explanation:

कारक

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं।  

कारक के भेद :

कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :

1. कर्ता कारक    ने ( काम करने वाला )    

2. कर्म कारक    को (जिस पर काम का प्रभाव पड़े )

3. करण कारक   से , द्वारा (जिसके द्वारा करता काम करें)

4. सम्प्रदान कारक को , के , लिए ( जिसके लिए क्रिया की जाए )

5. अपादान कारक से (अलग होना )  ( जिससे अलगाव हो )

6. संबंध कारक = का ,की ,के ,ना , नी , ने , रा , री , रे (अन्य पदों से सम्बध )

7. अधिकरण कारक = में, पर ( क्रिया का आधार )

8. संबोधन कारक= हे! अरे! अजी ! ( किसी को पुकारना , बुलाना )

hope it will help you

please mark as brainliest

Similar questions