Hindi, asked by priyamanocha8868, 6 months ago

-कारक किसे कहते ? उदाहरण सहित लिखे।
-वचन किसे कहते है? यह कितने प्रकार के होते है? नाम लिखे। Pls if anyone knows Pls tell the answer I am not having enough time ​

Answers

Answered by Indu1540
2

Answer:

कारक की परिभाषा

कारक का अर्थ होता है किसी कार्य को करने वाला। यानी जो भी क्रिया को करने में भूमिका निभाता है, वह कारक कहलाता है।

कारक के उदाहरण :

वह रोज़ सुबह गंगा किनारे जाता है।

वह पहाड़ों के बीच में है।

नरेश खाना खाता है।

सूरज किताब पढता है।

कारक के भेद :

कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :

कर्ता कारक

कर्म कारक

करण कारक

सम्प्रदान कारक

अपादान कारक

संबंध कारक

अधिकरण कारक

संबोधन कारक

वचन की परिभाषा – शब्दों के जिस रूप से किसी व्यक्ति, पदार्थ आदि के एक या अनेक होने का पता चले, उसे वचन कहते हैं। वचन के दो भेद हैं

1. एकवचन – शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति या पदार्थ आदि के एक होने का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं; जैसे- लड़का, पुस्तक, नदी।

2. बहुवचन – शब्दों के जिस रूप से व्यक्तियों, पदार्थों आदि के अनेक होने का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं; जैसे-लड़के, पुस्तकें, नदियाँ।

plz mark me as the BRAINLIEST and FOLLOW ME also

Similar questions