Hindi, asked by snehakumari73581, 7 months ago

कारक को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए​

Answers

Answered by sneha9719
2

Answer:

कारक (Case) की परिभाषा संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) 'कारक' कहते हैं। ..

अध्यापक छात्र को पीटता है।

सीता फल खाती है।

ममता सितार बजा रही है।

राम ने रावण को मारा।

गोपाल ने राधा को बुलाया।

मेरे द्वारा यह काम हुआ।

कृष्ण ने कंस को मारा।

राम को बुलाओ।

Answered by kumariasthaverma2
1

Answer:

hey mate hope it helps then plz mark as brainliest and thank all my answer ❤️❤️

Explanation:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन। विभक्ति या परसर्ग-जिन प्रत्ययों से कारकों की स्थितियों का बोध होता है, उन्हें विभक्ति या परसर्ग कहते हैं

Similar questions