कारक क्या है कारक की परिभाषा कारक के कितने भेद होते हैं उदाहरण सहित
Answers
कारक= संज्ञा सर्वनाम के रूपों से उसका क्रिया या वाक्य में पदों के साथ संबंध प्रकट होता है उन्हें क्या कहते हैं
कारक आठ प्रकार के होते हैं
1. कर्ता कारक ex= मां ने खाना खाया
2. कर्म कारक ex= मोहन पतंग उड़ा रहा है
3. करण कारक ex = हमने नाव से नदी पार की
4. संप्रदान कारक ex = माताजी ने वस्त्र दान किए= गरीब को
5. अपादान कारक ex = नल से पानी गिर रहा है
6. संबंध कारक ex = पार्क में लड़के खेल रहे हैं
7. अधिकरण कारक ex= शाम को बहुत बर्फ गिरी
8. संबोधन कारक ex = हे ईश्वर मुझे माफ करना
plz mark as the brainlist
कारक क्या होता है :-
कारक शब्द का अर्थ होता है – क्रिया को करने वाला। जब क्रिया को करने में कोई न कोई अपनी भूमिका निभाता है उसे कारक कहते है। अथार्त संज्ञा और सर्वनाम का क्रिया के साथ दूसरे शब्दों में संबंध बताने वाले निशानों को कारक कहते है विभक्तियों या परसर्ग जिन प्रत्ययों की वजह से कारक की स्थिति का बोध कराते हैं उसे विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।
कारक के उदाहरण :-
(i) राम ने रावण को बाण मारा।
(ii) रोहन ने पत्र लिखा।
(iii) मोहन ने कुत्ते को डंडा मारा।
कारक के भेद (Kaal Ke Bhed):-
1. कर्ता कारक
2. कर्म कारक
3. करण कारक
4. संप्रदान कारक
5. अपादान कारक
6. संबंध कारक
7. अधिकरण कारक
8. संबोधन कारक