Hindi, asked by dongaretejas37, 7 months ago

कारक पहचानकर भेद लिखिए : अब तख्त को उधर मोड दो​

Answers

Answered by bhatiamona
18

कारक पहचानकर भेद लिखिए : अब तख्त को उधर मोड़ दो​

अब तख्त को उधर मोड दो​ में कर्म कारक है |

कर्म कारक : वह वस्तु या व्यक्ति जिस पर वाक्य में की गई क्रिया का प्रभाव पड़ता है वह कर्म कहलाता है।

कारक के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :

1. कर्ता कारक    ने ( काम करने वाला )    

2. कर्म कारक    को (जिस पर काम का प्रभाव पड़े )

3. करण कारक   से , द्वारा (जिसके द्वारा करता काम करें)

4. सम्प्रदान कारक को , के , लिए ( जिसके लिए क्रिया की जाए )

5. अपादान कारक से (अलग होना )  ( जिससे अलगाव हो )

6. संबंध कारक = का ,की ,के ,ना , नी , ने , रा , री , रे (अन्य पदों से सम्बध )

7. अधिकरण कारक = में, पर ( क्रिया का आधार )

8. संबोधन कारक= हे! अरे! अजी ! ( किसी को पुकारना , बुलाना )

Answered by mamatasocity123450
9

Answer:

तख्त को :- कर्म कारक

Explanation:

because ko is garm karao

Similar questions