Hindi, asked by Ashi03, 11 months ago

कारक

•रेखांकित वाक्यों के कारक पहचान कर उसका भेद लिखिए
(i) हम बिल्ली से तंग आ गए।

(ii) सुबह उठते ही मैं रसोई में कुछ लेने गया।

(iii) नौकर ने बोरी का सिरा बंद कर दिया।​

Answers

Answered by shishir303
8

रेखांकित वाक्यों के कारक के भेद इस प्रकार हैं...

(i) हम बिल्ली से तंग आ गए।

कारक भेद ⦂ करण कारक

➲ जिन शब्दों से क्रिया करने के साधन का बोध होता है, वहाँ करण कारक होता है।

(ii) सुबह उठते ही मैं रसोई में कुछ लेने गया।

कारक भेद ⦂ अधिकरण कारक

➲ जिन शब्दों के क्रिया करने के आधार का बोध होता, वहाँ अधिकरण कारक होता है।

(iii) नौकर ने बोरी का सिरा बंद कर दिया।​

कारक भेद ⦂ कर्ताकारक

➲ जिस से रूप कार्य करने वाले यानि कर्ता का बोध होता है, वहाँ कर्ताकारक होता है।  

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions