Hindi, asked by manishr5539, 1 year ago

केरल के सौंद ke Soundarya ka varnan karte hue Apne a Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
9

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय सोहन ,

     हेलो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें केरल के सौंदर्य के बारे में बताना चाहता हूँ | बहुत समय हो गया हम मिल नहीं पाए | मैं अपने परिवार के साथ केरल घूमने गया था |  केरल घूमने के लिए बहुत सुन्दर प्रकृति से हरी-भरी जगह है | केरल में हरे-हरे चाय की बगीचे है | केरल  खुशबूदार मसालों के लिए जाना जाने वाला केरल राज्य है | हरियाली के सुंदर नजारों के लिए भी प्रसिद्ध है।  हमने थेक्कड़ी झील की नाव यात्रा करके वन्य जीवन का नज़ारा लिया | चारों ओर की प्राकृतिक सुंदरता,वन्य जीवन,प्राकृतिक झीलें मन को मोह लेती है। तुम भी एक बार जरुर घूमने जाना |

बाकी जब हम मिलेंगे तब फोटो दिखाऊंगा |  

तुम्हारा दोस्त ,

आयुष |

Similar questions