कारण बताएँ
1. कोलकाता और अहमदाबाद में सूर्य वर्ष में दो बार लंबवत चमकता है, पर दिल्ली और श्रीनगर में नहीं । क्यों ?
2. कश्मीर और कन्याकुमारी में दिन-रात की अवधि में अतंर क्यों है ?
3. अरूणाचल प्रदेश में गुजरात की अपेक्षा दो घंटे पहले सूर्योदय क्यों होता है ?
Answers
Answer:
kashmir is 8 degree away from equator
कारण..
(1)
कोलकाता और अहमदाबाद में सूर्य वर्ष में दो बार लंबवत चमकता है, दिल्ली और श्रीनगर में नही। इसका कारण यह है क्योंकि कोलकाता और अहमदाबाद कर्क रेखा के नीचे उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में स्थित हैं, इस कारण वहाँ साल में दो बार सूर्य लंबवत चमकता है, जबकि दिल्ली और श्रीनगर कर्क रेखा से ऊपर शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में स्थित हैं। इसके लिए वहां पर सूर्य लंबवत नहीं चमकता।
(2)
कश्मीर और कन्याकुमारी की दिन-रात की अवधि में अंतर इसलिए है, क्योंकि क्योंकि कन्याकुमारी भारत के अक्षांशीय विस्तार के दक्षिणी छोर (8º4 - उत्तरी अक्षांश) पर स्थित है, जबकि कश्मीर भारत के अक्षांशीय विस्तार के उत्तरी छोर (37º6 - उत्तरी अक्षांश) पर स्थित है। भारत का अक्षांशीय विस्तार लगभग 30º अक्षांश है। इसलिए इसका प्रभाव दिन रात की अवधि पर पड़ता है, इसलिए कन्याकुमारी और कश्मीर में दिन रात की अवधि में अंतर होता है।
(3)
अरुणाचल प्रदेश में गुजरात की अपेक्षा 2 घंटे पहले सूर्योदय इसलिए होता है, क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार 30º है। भारत के पूर्व में स्थित अरुणाचल और पश्चिम में स्थित गुजरात दोनों अलग-अलग देशांतर पर स्थित है। दो देशों के बीच सूर्य उदय होने में 4 मिनट का अंतर आता है। इसलिए पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों पर 120 मिनट यानि दो घंटे का अंतर हो जाता है, इसलिए दोनों के समय में 2 घंटे का अंतर है। लेकिन दोनो जगह भारत में घड़ी एक ही समय दर्शाती है, क्योंकि भारत में एक ही भारतीय मानक समय का पालन किया जाता है।