Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

कारण बताइए-
(a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता हैl
(b) सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम को तेल के अंदर संग्रहित किया जाता हैl
(c) ऐलुमिनियम अंत्यत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग कहना बनाने वाले बर्तन बनाने में किया जाता हैl
(d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता हैl

Answers

Answered by abhi178
15
(क) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी उत्कृष्ट धातु है, ये सभी तन्य , लचीले , चमकीले आकर्षक रंग के होते है , जिस कारण इसका उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है ।

(ख) ये घातुएँ काफी सक्रिय होते हैं , वायु के संपर्क में तुरंत अभिक्रिया कर बैठते हैं , यही कारण है कि सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम को तेल के अंदर संग्रहित किया जाता हैl

(ग) ऐलुमिनियम के अत्यंत अभिक्रियाशील होने के बावजूद इसका उपयोग बर्तन बनाने में किया जाता है क्योंकि ऐलुमिनियम वायु में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर ऐलुमिनियम ऑक्साइड लेयर का निर्माण करता है , जो बर्तन को अपक्षय होने से रोकता है ।

(घ) क्योंकि ऑक्साइड से धातु का निष्कर्षण आसान , सुगम्य एवं कम खर्चीला है ।
Similar questions