Social Sciences, asked by maahira17, 9 months ago

कारण बताइए-
आज विश्व सिमटता जा रहा है।

Answers

Answered by nikitasingh79
23

आज विश्व सिमटता जा रहा है।

कारण :  

आज विश्व परिवहन तथा संचार साधनों के विकास के कारण से बढ़ता जा रहा है। कुछ ही घंटों के भीतर दूर के स्थानों तक पहुंचना आसान है। हम सेलफोन, ईमेल, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से लोगों से संवाद कर सकते हैं। संचार के माध्यम से कोई भी सूचना संसार के कोने-कोने में कुछ ही क्षणों में पहुंच जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानवीय पर्यावरण : बस्तियाँ, परिवहन एवं संचार) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14605468#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-

(क) इनमें से कौन संचार का साधन नहीं है?

(i) टेलीफ़ोन (ii) पुस्तक (iii) मेज़

(घ) इनमें से कौन-सा सड़क का भूमिगत निर्माण हैं?

(i) फ्लाईओवर (ii) एक्सप्रेस वे (iii) सब वे

(ग) किसी द्वीप पर पहुँचने के लिए, निम्न में से कौन सा यातायात का साधन उपयुक्त है?

(i) जहाज़ (ii) रेलगाड़ी (iii) कार

(घ) यातायात का कौन-सा साधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता?

(i) साइकिल (ii) बस (iii) हवाईजहाज़  

https://brainly.in/question/14605606#

निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-

(क) इंटरनेट (i) क्षेत्र जहाँ लोग उत्पादन, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में कार्य करते हैं।

(ख) नहर मार्ग (ii) आस-पास निर्मित घरों वाले क्षेत्र

(ग) नगरीय क्षेत्र (iii) स्टिल्ट पर मकान

(घ) सघन बस्ती (iv) अंतर्देशीय जलमार्ग

(v) संचार का एक साधन  

https://brainly.in/question/14605631#

Answered by Anonymous
41

Answer:

आज विश्व सिता जा रहा है

आज विश्व सिमटता जा रहा है इसका कारण है

सब लोग इस 21वीं सदी में जी रहे हैं और आधुनिकरण की ओर बढ़ते जा रहे हैं विज्ञान ने हमें बहुत प्रकार की चीजें प्रदान की है हब लोग लग्जरी का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण हम लोग पल भर में दुनिया के इस कोने से उस कोने तक बात कर सकते हैं किसी भी देश में पहुंचने में आप ज्यादा वक्त नहीं लगता मोबाइल , सेलफोन , कंप्यूटर , लैपटॉप , एरोप्लेन , रफ्तार से चलने वाली अनेक प्रकार के वाहन , इत्यादि इतना सारा चीज आ चुका है कि विश्व सिमठते जा रहा है

Similar questions