कारण बताइए-
(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।
(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है।
Answers
(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।
कारण :
आर्द्र दिन में, हवा में पहले से ही बहुत अधिक नमी या पानी के वाष्प होते हैं। यही कारण है कि गीले कपड़ों को सूखने में अधिक समय लगता है क्योंकि उनमें से बहुत कम पानी ही वाष्पित हो पाता है।
(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है।
कारण :
भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर सूर्य की किरणें तिरछी होती जाती है जिससे आतपन की मात्रा कम हो जाती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (वायु) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14593395#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं?
(i) कार्बन डाइऑक्साइड (ii) नाइट्रोजन (iii) ओजोन
(ख) वायुमंडल की सबसे महत्त्वपूर्ण परत है
(i) क्षोभमंडल (ii) बाह्य वायुमंडल (iii) मध्यमंडल
(ग) वायुमंडल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है?
(i) क्षोभमंडल (ii) समताप मंडल (iii) मध्यमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब
(i) बढ़ता है (ii) घटता है (iii) समान रहता हैं
(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं।
(i) बादल (ii) वर्षा (iii) हिम
https://brainly.in/question/14593865#
निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-
(क) व्यापारिक पवने (i) सूर्य से आने वाली ऊर्जा
(ख) लू (ii) मौसमी पवन
(ग) मानसून (iii) पवन की क्षैतिज गति
(घ) पवन (iv) ओजोन गैस की परत
(v) स्थायी पवन
(vi) स्थानीय पवन
https://brainly.in/question/14594053#
Answer:
(क) आर्द्र दिनो मे गीले कपडे सूखने मे अधिक समय इसलिये लेते है की वायुमंडल मे जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है।
(ख) भूमध्य रेखा पर सुर्य की किरणे लम्बवत पडती है जिसके कारण वहा का तापमान अधिक होता है और ध्रुवों की ओर सुर्य की किरणे लम्बवत नही पडती है जिसके कारण वहा तापमान की मात्रा कम होती जाती है।