कारण बताइए कि मुंह का पीएच 5.5 से कम होने पर दांत खराब होना क्यों शुरू हो जाते हैं
Answers
पीएच की पूरा नाम है...
पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन (Potential of Hydrogen)
हमारे दाँतो का सामान्य पीएच 5.5 से कम होने पर मुँह के अंदर की प्रकृति अम्लीय हो जाती है, जिससे दांतों में कैविटी आदि बनने लगती हैं और इन कैविटी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो दाँतों में सड़न के लिये उत्तरदायी होते हैं।
पीएच यानि पोटेंशियल आफ हाइड्रोजन यानी हाइड्रोजन की संभावित क्षमता होती है। हाइड्रोजन के अणु ही किसी पदार्थ की प्रकृति तय करते हैं। यानि वो पदार्थ अम्लीय है या छारीय है। अगर किसी पदार्थ का पीएच 1 या 2 है, यानि 5 से कम है, तो उसकी अम्लीय प्रकृति होगी। अगर पदार्थ का पीएच 11 या 12 है तो उसकी प्रकृति क्षारीय होगी।
सामान्य तौर पर 7 पीएच को उदासीन माना जाता है। पानी का पीएच भी 7 होता है, इसलिए पानी में पदार्थ अम्लीय या क्षारीय नही रहता।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
ph का पूरा नाम लिखकर दैनिक जीवन में महत्व बताइए कारण बताईए कि मुंह का ph 5.5 से कम होने पर दांत खराब होना क्यों शुरू हो जाते हैं कक्षा 10 वी विज्ञान