कारण बताइये
(i) ग्रेफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।
(ii) वायुयान बनाने में एल्यूमिनियम मिश्र धातु का उपयोग होता है।
Answers
Answered by
6
(i) ग्रेफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है। ग्रेफाइट की विभिन्न सतहें आपस में दुर्बल वांडरवाल्स बलों से जुड़ी रहती हैं। ये परतें एक-दूसरे के ऊपर फिसल सकती हैं जिससे की यह स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।
(ii) ऐलुमिनियम के मिश्रधातु हल्के और कठोर होते है तथा इन पर जंग नहीं लगता है। इस कारण ऐलुमिनियम के मिश्र धातु वायुयान बनाने में उपयोग होते हैं।
Hope it will helps ✌
Similar questions