Hindi, asked by nishathakur5755, 1 month ago

किरण/कांचन चौधरी आदर्श विद्यालय नारायण पेठ, पुणे के प्रधानाध्यापक को अपने लिए कक्षा दसवी की पाठ्यपुस्तके 'गरीब विद्यार्थी सहायक मंडल में देने के लिए प्रार्थनापत्र लिखता/लिखती है। pls answer fast I will mark as brainlist​
Irrelevant answer will be reported

Answers

Answered by franktheruler
2

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

किर चौधरी,104, वसंत विहार,

पुणे

सेवा में ,

प्रधानाचार्य ,

आदर्श विद्यालय,

नारायण पेठ,

पुणे।

दिनांक : 7/12/22

विषय : दसवीं की पुस्तके गरीब विद्यार्थी सहायक मंडल में देने के लिए प्रार्थनापत्र ।

माननीय महोदय,

मै किरण चौधरी , आदर्श विद्यालय से इस वर्ष

दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हूं। मेरा दसवीं का परिणाम भी अा चुका है। विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों की सहायता से मैंने दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। मै आपकी व अध्यापकों की हमेशा आभारी रहूंगी। अपने हमेशा विद्यालय के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

मुझे अब दसवीं कक्षा की पुस्तके प्रयोग में नहीं आएंगी इस कारण मै अपनी पुस्तके गरीब विद्यार्थी सहायक मंडल में देना चाहती हूं। इसके लिए मुझे आपकी अनुमति चाहिए।

कृपया मुझे इस संदर्भ में अनुमति दें।

भवदीया,

किरण चौधरी

#SPJ1

Similar questions