Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(४) कारण लिखिए:
बूढ़ी काकी ने भतीजे के नाम सारी संपत्ति लिख दी..........................................
लाड़ली ने पूड़ियाँ छिपाकर रखी ..............................
बुदधिराम ने काकी को अँधेरी कोठरी में धम से पटक दिया ..........................................
अंग्रज़ी पढ़े नवयुवक उदासीन थे ..........................................

Answers

Answered by shailajavyas
5
कारण लिखिए --बूढ़ी काकी ने अपने भतीजे के नाम सारी संपत्ति लिख दी थी क्योंकि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका था । बूढ़ी काकी के स्वयं के पुत्र तरुण(जवान) हो होकर चल बसे थे |
(मर चुके थे ) । एक भतीजे के सिवाय अब उनका इस दुनिया में कोई नहीं था ।२ ) लाडली ने अपने हिस्से की पूड़ियाँ अपनी गुडियों की पिटारी में छिपा के रखी क्योंकि वह बूढ़ी काकी को पूड़ियाँ खिलाना चाहती थी । ३ ) बुद्धि-राम ने बूढ़ी काकी को अंधेरी कोठरी में धम से पटक दिया वस्तुतः बुद्धि राम को भोजन कर रहे मेहमानों के बीच रेंगती हुई काकी के पहुंचने पर बहुत क्रोध आया और उसने निर्दयतापूर्वक उन्हें पकड़ कर अँधेरी कोठरी में ले जाकर पटक दिया | ४ ) अंग्रेजी पढ़े-लिखे युवक उदासीन थे क्योंकि वे गँवार मंडली में बोलना अथवा  सम्मिलित होना अपनी प्रतिष्ठा के प्रतिकूल समझते थे ।
Similar questions