Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(५) कारण लिखिए :
फूल अपनी सौगंध नहीं बेचेगा .................................
फूल को मौसम से कुछ लेना नहीं है .................................

Answers

Answered by shailajavyas
2
(५) कारण लिखिए :
फूल अपनी सौगंध नहीं बेचेगा -----------
उत्तर).
अपने ऊपर मंडराने वालों तथा अपना मोल लगाने वालों को फूल ने गंध ना बेचने की बात कहते हुए संबोधित किया है अर्थात फूल ने प्रतिज्ञा की है कि वह अपनी सुगंध कभी नहीं बेचेगा भले ही इसके लिए उसे सारा उपवन या सारे फूल क्यों न बेचने पड़े | उसके अनुसार यह पूरी बहार ही क्यों नहीं चली जाए परंतु वह किसी भी हालत में अपने सुगंधरुपी स्वाभिमान को नहीं बेच सकता है | यह उसकी प्रतिज्ञा भी है और उसका संस्कार भी बन गया है |  अपनी सौगंध वह कदापि नहीं तोडेगा | 
     २ ) फूल को मौसम से कुछ लेना नहीं है ----
-
उत्तर).फूल को मौसम से कुछ भी लेना देना नहीं है | अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए वह कैसे भी मौसम का स्वीकार कर सकता है | यही कारण है कि मौसम कैसा भी हो बहार का या पतझड़ का उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है , अर्थात जैसी स्थिति उसके सम्मुख आएगी वह उसे अपना लेगा | स्थिति अच्छी हो चाहे बुरी वह अपनी गंध नहीं बेचेगा । वस्तुत: वह गंध को अपना संस्कार और स्वाभिमान को अपनी अस्मिता जैसे मानता है | 
Similar questions