कारण लिखिए
लेखक को सिरदर्द की गोली लेनी पडी
plz tell me ╥﹏╥
Answers
Answer:
क्योंकि लेखक थककर चूर हो गए थे।
Explanation:
सिर दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह पर पेनकिलर लेना शुरू करते हैं। पेनकिलर से रिलीफ मिलने पर पेशेंट्स अपनी इच्छानुसार इन दवाइयों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा देता है। जिसके चलते एक मात्रा से ज्यादा लगातार ये दवाइयां खाने से ये एक अलग तरह का हैडेक पैदा करती है। यह हैडैक माइग्रेन से अलग होता है। एक स्टडी में यह पाया गया कि आईब्रूफीन, कॉम्बिफ्लेम, नींबू स्लाइड जैसी पेनकिलर लंबे समय तक लेने से उन लोगों में भी हैडेक हो जाता है। जिन्हें कभी हैडेक हुआ ही नहीं था। यह हैडेक इतना तेज होता है कि यह किसी भी दवाई से ठीक नहीं होता है। क्योंकि पेशेंट्स पहले ही पेनकिलर खा चुके होते हैं। इस दर्द में ट्रीटमेंट करना मुश्किल हो जाता है। एेसे में, इन पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करते हुए इन दवाइयों को बंद किया जाता है। पेशेंट्स का डिटॉक्सिफिकेशन किया जाता है। यानी बॉडी से पूरा टॉक्सिन निकाला जाता है। बिना पेन किलर उसका दर्द ठीक किया जाता है। इसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव, प्रणायाम और मेडिटेशन करवाया जाता है। इस दर्द को ठीक करने में तीन महीने का समय लगता है।