कारण लिखिए उलङका शादी और पढ़ाई को 'मजबूरी' कहता है क्योंकि
Answers
कारण लिखिए..
उनका लड़का शादी और पढ़ाई को 'मजबूरी' कहता है क्योंकि...?
‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में गोपाल प्रसाद का लड़का शंकर शादी और पढ़ाई को मजबूरी कहता है, क्योंकि उसके पिता समाज में प्रतिष्ठित हैं। अच्छा खासा कमाते हैं। शंकर का चरित्र सारी सुख सुविधाएं मिलने के कारण उज्जवल नहीं है। वह पढ़ाई केवल दिखावे मात्र को करता है और शादी भी वह केवल अपने माता-पिता के कहने के कारण कर रहा है। शंकर जैसे लड़के समाज को किसी भी रूप में ऊंचा उठाने में योगदान नहीं दे सकते। वह पढ़ा लिखा अवश्य है, लेकिन वह चारित्रिक रूप से एवं मानसिक रूप से मजबूत नहीं है। इसीलिए वे शादी एवं पढ़ाई को मजबूरी मानता है।
उसे सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध सहज रूप से उपलब्ध हैं, इसलिए इसके लिये पढ़ाई का महत्व नही है। ना ही शादी जैसे पवित्र बंधन का महत्व समझता है, क्योंकि शादी तो उसे केवल अपने पिता की दहेज पूर्ति की लालच और सामाजिक दिखावे के लिये करनी है।