कारपोरेट गवर्नेंस पर लेख लिखें।
Answers
चर्चा में क्यों है?
हाल ही में देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई ने चंदा कोचर के ऊपर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये हैं। इस कारण चंदा कोचर गवर्नेंस और कॉर्पोरेट स्टैंडर्स के उच्चतम स्तर का पालन करते हुए जाँच पूरी होने तक छुट्टी पर चली गयी है।
कॉर्पोरेट गवर्नेंस
किसी भी कंपनी को चलाने की प्रणालियों, सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के मिले-जुले रूप को कॉरपोरेट गवर्नेंस कहते हैं। इनसे दिशा-निर्देश मिलता है कि कंपनी का संचालन और उस पर नियंत्रण किस तरह किया जाए कि इससे कंपनी की गुणवत्ता बढ़े और इससे संबंधित लोगों को दीर्घकालिक तौर पर लाभ हो। यहाँ संबंधित लोगों के दायरे में कंपनी का निदेशक मंडल, कर्मचारी, ग्राहक और पूरा समाज शामिल है। इस तरह से कंपनी का प्रबंधन अन्य सभी लोगों के लिए ट्रस्टी की भूमिका में आ जाता है।
उद्देश्य
शेयरधारकों के मूल्य को अधिकतम करना
अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा करना।
निवेशकों के विश्वास को मजबूती प्रदान करना, साथ ही कंपनियों के मुनाफे को बढ़ाना
फर्म के कुशल निष्पादन को ध्यान में रखते हुए आर्थिक और मानव पूँजी को आकर्षित करना।
Explanation:
भारत एक धनी देश है समझाइए