(क) 'रस्सी कच्चे धागे की' कहने के पीछे कवयित्री का क्या
आशय है ?
(i) साँसें
(ii) कच्चा धागा
(ii) कमजोर साथी
(iv) कपास
PT
C
Answers
सही उत्तर है...
➲ (i) साँसें
✎... रस्सी कच्चे धागे की यह बात कहने के पीछे कवियत्री का आशय साँसो से है। कवियित्री का कहना है कि यह शरीर कच्चे धागे की रस्सी से बना है। हमारी साँसें ही कच्चे धागे के समान है, जिनसे इस नाशवान शरीर की रचना हुई है। ये कच्चे धागे रूपी साँसें पता नही कब साथ छोड़ दें, और फिर ये नाशवान शरीर बेजान हो जायेगा। कवयित्री इन्ही कच्चे धागे रूपी साँसों के सहारे जीवन नैया को पार लगाने की कोशिश कर रही है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
1. 'माँझी' से कवयित्री का क्या आशय है?
2.'आई सीधी राह से, गई न सीधी राह' से कवयित्री का क्या तात्पर्य है?
3. इस वाह में कवयित्री ने क्या अनुभव किया है?
https://brainly.in/question/20767684
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
i) सांसे
Explanation:
I Hope it helps you