Hindi, asked by singhshashank1818, 3 months ago

'कारतूस' पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि वजीर अली एक नीतिकुशल योद्धा था ।​

Answers

Answered by shishir303
13

¿ 'कारतूस' पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि वजीर अली एक नीतिकुशल योद्धा था।

✎... ‘कारतूस’ पाठ के आधार पर हम देखें तो हम पाएंगे कि वजीर अली एक नीति कुशल योद्धा था, क्योंकि वह अंग्रेजों द्वारा उसे पकड़ने के हर प्रयास को विफल कर देता था। अंग्रेज सरकार उसे पकड़ने में पूरी तरह असमर्थ हो गई थी। वह जंगल में इस तरह चतुराई से रहता कि किसी की पकड़ में ही नहीं आता। अपनी चतुराई के बल पर ही है अंग्रेज अफसर से उसके के खेमे में घुसकर कारतूस मांग लाया। उसके पास मात्र कुछ सिपाही थे, लेकिन कम संख्या में कम होने के बावजूद कई वर्षों तक अंग्रेजी सरकार को चकमा देता रहा। यह सारी बातें उसके नीति कुशल योद्धा होने को सिद्ध करती हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

‘कारतूस’ पाठ के आधार पर वज़ीर अली की चारित्रिक विशेषताओं का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।  

https://brainly.in/question/15033870  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shivanshji200
1

Answer:

वज़ीर अली एक नीतिकुशल योद्धा था। अंग्रेज़ी सरकार उसे पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही थी परन्तु उसे पकड़ने में असमर्थ थी। वह जंगलों में इस कदर रहता था कि किसी के हाथ नहीं आया था। उसकी नीति कुशलता का ही प्रमाण है कि कुछ जाँबाज़ सिपाहियों के ही दम पर वह वर्षों तक अंग्रेज़ी सरकार को चकमा देता रहा।

Explanation:

hope its help

Similar questions