Hindi, asked by mnakum940, 1 year ago

'कारतूस' पाठ में सआदत अली को किस प्रकार का व्यक्ति बताया गया है?

Answers

Answered by rehanmirza
13

ye dono pic dekh le.......

Attachments:

rehanmirza: brainlist mark karo agar help hua ho toh
mnakum940: thank u
rehanmirza: np
mnakum940: ha lekin tu ne akele ne answer diya he
rehanmirza: kya fark padhta hai
Answered by namanyadav00795
21

कारतूस पाठ के अनुसार सौदत अली एक देशद्रोही और बुरे व्यक्ति हैं |

वह अपने ही भाई आसिफ उदैला से नफरत करते हैं और उनके राज्य को प्राप्त करना चाहते हैं |

इसके साथ ही वह कामना करते हैं कि उनके भाई आसिफ उदैला को कोई संतान ना हो ताकि अवध के राज्य का कोई उत्तराधिकारी ना बन पाए |

और जब वजीर अली का जन्म होता है तब सौदत अली बहुत दुखी होते हैं |

इसके साथ ही सौदत अली अंग्रेजों के हिमायती बनते हैं और उनकी मदद भी करते हैं |

More Question:

वज़ीर अली ने अंग्रेज़ों की गुलामी क्यों नहीं स्वीकार की ? उसकी किन्हीं तीन चारित्रिक विशेषताओं पर 'कारतूस' पाठ के आधार पर प्रकाश डालिए I

https://brainly.in/question/14562798

Similar questions