Hindi, asked by mahendrbarman2, 3 months ago

किसी 10 प्रमुख के योगासन की सूची बनाइए और किसी एक आसन के बारे में विस्तार से लिखिए सहायक वाचन का योग्य खंड​

Answers

Answered by bhatiamona
1

किसी 10 प्रमुख के योगासन की सूची बनाइए और किसी एक आसन के बारे में विस्तार :

योग करने से  ध्यान के दौरान मस्तिष्क एकदम शांत और स्थिर होता है। हमारे मन को शान्तिः मिलती है और हमारा ध्यान भटकता नहीं है | किसी भी कार्य को करने के लिए हमें अपने मन को एकाग्र करना होगा |    

मन को एकाग्र करने हमें ध्यान के द्वारा, योग के द्वारा, सतत अभ्यास के द्वारा अपने मन को एकाग्र किया जा सकता है । योग हमारे स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखता है |

  • गोमुखासन
  • गोरक्षासन
  • अर्ध चन्द्रासन
  • योगमुद्रासन
  • उदाराकर्षण या शंखासन
  • सर्वांगासन
  • भुजंग आसन
  • बाल आसन
  • मार्जर आसन
  • नटराज आसन

अर्ध चन्द्रासन :

यह आसन सामान्य स्ट्रेचिंग और बैलेंसिंग पोज़ है जो खासकर कमर के निचले हिस्से, पेट और सीने के लिए लाभदायक है |

अर्ध चन्द्रासन करने से शरीर का संतुलन विकसित होता है |  

यह आसन पूरे शरीर को लचीला बनाता है।

यह स्त्रियों के लिए बहुत लाभदायक होता है

Similar questions