Hindi, asked by kablehasnain, 16 days ago

किसी अंतरिक्ष यात्री की अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव पढ़ो और चर्चा करो।​

Answers

Answered by 9107bhawna
8

Answer:

सुनीता विलियम्स की यह दूसरी अंतरिक्षयात्रा है। इससे पहले वह 195 दिन अंतरिक्ष में रह चुकी हैं, जो किसी महिला अंतरिक्षयात्री की सबसे लंबी यात्रा का रिकार्ड है। तीन सदस्यीय दल नवंबर के मध्य में वापस लौटेगा और इस दौरान आईएसएस पर वे करीब 30 वैज्ञानिक मिशनों को पूरा कर सकते हैं।

Explanation:

mark me brainliest

Answered by franktheruler
0

मैंने सुनीता विलियम्स इस अंतरिक्ष यात्री का अनुभव पढ़ा ।

  • सुनीता विलियम्स पहली बार 195 दिनों तक अंतरिक्ष में थी। कोई महिला अंतरिक्ष यात्री पहली बार इतने दिन अंतरिक्ष में थी।
  • सुनीता ने अंतरिक्ष से जब पृथ्वी को देखा तो उसे बहुत अच्छा लगा।
  • पृथ्वी पर समुद्र कहां गई हैं, जमीन कहा है , अलग अलग नहीं दिखता।
  • जमीन में देशों का बटवारा तो हम इंसानों ने किया है , भगवान ने नहीं किया। वह देखना चाहती थी कि वे लकीरें कहां है ?
  • सुनीता का कहना था कि यान में एक जगह से दूसरी जगह वे तैरकर का रहे थे।पानी भी एक जगह नहीं टिकता था , पानी के बुलबुले को कपड़े से पकड़ते थे व उससे मुंह पोंछ लेते थे।
  • वे उड़ते हुए खाने के कमरे में जाते व उड़ते हुए खाने के पैकेट पकड़ते थे।

#SPJ3

Similar questions