Science, asked by aushmansem2011, 3 months ago

किसी आवर्त के तत्व एवं उनकी परमाणु संख्या दी गई है;
तत्व
Li
Be
B
C
N
परमाणु संख्या
3
4
5
6
7
तत्वों की संयोजकता ज्ञात की जा सकती है;
a. परमाणु के बाहरी कोश में उपस्थित संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या
b. परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या
c. परमाणु के पहले दो कोशों में उपस्थित संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या
d. परमाणु के नाभिक में उपस्थित संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या​

Answers

Answered by BrainlyArnab
1

Answer:

a. परमाणु के बाहरी को में उपस्थित संयोजकता इलेक्ट्रॉन की संख्या

Explanation:

किसी तत्व की संयोजकता को उसके सबसे बाहरी कक्ष के इलेक्ट्रॉनों के अष्टक (8) को पूरा करने की संख्या कहा जाता है अर्थात किसी तत्व के सबसे बाहरी कक्ष में जितने इलेक्ट्रॉन हैं, उससे अष्टक यानी 8 संख्या पूरा करने की संख्या को संयोजकता कहा जाता है जैसे - नाइट्रोजन (N) की परमाणु संख्या 7 है, अर्थात इसके इलेक्ट्रॉनों की संख्या 7 होगी बोर बरी नियम के अनुसार पहले कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं तो दूसरे कक्ष में पांच इलेक्ट्रॉन रहेंगे पांच इलेक्ट्रॉनों से आठ पूरा करने के लिए या तो पांच इलेक्ट्रॉन मुक्त करने होंगे या तीन इलेक्ट्रॉन जोड़ने होंगे तीन इलेक्ट्रॉनों को जोड़ना आसान कार्य होगा इसलिए नाइट्रोजन की संयोजकता 3 होगी।

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions