Hindi, asked by khushipanwar223, 1 year ago

किसी ऎसे अपरिचित को पत्र लिखिए जिसने आपकी खोई हुई चीज लोटाई हो

Answers

Answered by iamRaushan
19
पता- रामपुर
दिनांक - 25 जून 2018

अपरिचित मित्र,
नमस्कार!

आपसे कल मुलाकात हुई। आपके कारण ही मेरी घड़ी मुझे मिल गई। यदि आप उस समय मेरी सहायता नहीं करते, तो मुझे मेरी घड़ी नहीं मिल पाती। यह घड़ी मेरी माताजी द्वारा दी गई है। आपने अपना पता तो दिया परन्तु नाम नहीं बताया। मुझे इतना अवसर नहीं मिला की आपको धन्यवाद कर सकूँ। अतः इस पत्र में आपको धन्यवाद दे रहा हूँ। आप जैसे लोगों के कारण ही मानवता जीवित है। आशा करता हूँ कि आप मेरी मित्रता स्वीकार करेगें और मुझे पत्र लिखें। एक बार फिर आपकी सहायता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपका मित्र

रौशन
hope,this will help you in writing your letter.
शुक्रिया...
Similar questions