Hindi, asked by rudranarayanbarik433, 5 hours ago

किसी ऐसी घटना के बारे में लिखें जब बड़ों का कहना न मानने पर आप परेशानी में पड़ गए हों​

Answers

Answered by ayushipatel99937
1

Answer:

class 8 ki vaykarna ki book mai hai

Answered by qwstoke
2

ऐसी घटना , जब बड़ो का कहना मानने पर परेशानी में पड़ गए, नीचे लिखी गई है

  • एक दिन मूसलाधार बारिश पड़ रही थी, उस दिन हम सभी सहेलियों ने मिलकर कॉलेज से अपना स्नातक प्रमाणपत्र ( ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट ) लेने के लिए निर्धारित जगह व निर्धारित समय पर मिलना तय किया था।
  • बारिश के कारण हमारे माता पिता हमें कॉलेज जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे परन्तु हम सभी परीक्षा के बाद बहुत समय से नहीं मिले थे तो हम सभी मिलने के लिए बहुत उतावले थे। हम सभी हठ करके घर से निकल आए।
  • स्टेशन पर पहुंचे तो वर्षा के कारण सभी गाडियां देर से अा रही थी तथा भीड़ भी बहुत थी।
  • जैसे तैसे हम कॉलेज पहुंचे तो वर्षा के कारण उस दिन सभी स्कूल तथा कॉलेज बंद कर दिए गए थे।
  • हम पुनः स्टेशन आए, न कुछ खाया न पिया क्योंकि अब सभी को लगा रहा था कि घर जल्द से जल्द पहुंचे। बारिश के कारण सभी रास्तों में भी पानी भर गया था, रास्ते बंद कर दिए गए थे इसलिए रोड से जाना भी संभव न था।
  • स्टेशन पर तीन घंटे इंतजार करने के बाद ट्रेन आयी , भीड़ इतनी थी कि एक दूसरे को भी देख नहीं पा रहे थे ।मै तो चढ़ते समय गिरते गिरते बची ।
  • हम सभी मोबाइल फोन भी उपयोग नहीं कर पा रहे थे क्योंकि संपर्क नहीं हो पा रहा था, यहां हम परेशान, वहां हमारे घर वाले परेशान थे।
  • सात आठ घंटे धक्के खाने के बाद घर पहुंचे तथा कान पकड़ लिए कि भविष्य में हमेशा बड़ो की बात मानेंगे।

Similar questions