Hindi, asked by Manasmsd4171, 9 months ago

किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए जब किसी अनजान व्यक्ति की सहायता से आपका भला हुआ हो

Answers

Answered by bhatiamona
11

घटना के विषय में लिखिए जब किसी अनजान व्यक्ति की सहायता से आपका भला हुआ हो:

घटना : यह उस दिन की बात है यह दिन मुझे कभी भी नहीं भूलता है| जब एक मैंने अपनी गाड़ी से अपने घर जा रही थी मेरे साथ कोई भी नहीं था| अचानक रास्ते में मेरी गाड़ी खराब हो गई| वह रास्ता बहुत ही सुनसान था जंगल ही जंगल था| मैंने अपनी गाड़ी को खोलकर देगा पर मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था|

                दिन का समय था , लेकिन कुछ मुश्किल का हल न निकलने के कारण समय बीतता ही जा रहा था| तभी वहाँ पर एक अंकल और आंटी मुझे आते हुए दिखाई दिए| उन्होंने मुझसे पूछा बेटा क्या हुआ ? मैंने उन्होंने बताया मेरी गाड़ी नहीं चल रही है| आप मेरी सहायता कर सकते हो ? उन्होंने मेरी सहयता के लिए मेरे साथ रुक गए| मेरी गाड़ी नहीं चल  पा रही थी|

अंकल ने देखा लेकिन कुछ नहीं हो पाया| आंटी ने मुझे कहा तुम अपनी गाड़ी यही छोड़ दो हम तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ देते है | अपनी गाड़ी को बाद में ठीक करवा लेना| उस समय उन्होंने में मुझे घर छोड़ा वह मुझे नहीं जानते भी नहीं थे फिर भी उन्होंने मेरी बहुत मदद की| यह घटना मुझे कभी नहीं भूलती| इस दुनिया में अभी भी अच्छे इंसान है|

Answered by villagesirsma
0

3ch8th class

asd

wsc

asdad

Similar questions