Hindi, asked by rimjim2693, 9 months ago

किसी ऐसी घटना के विषय मे लिखिए जब किसी अनजान व्यक्ति कि सहायता से आपका भला हुआ हो

Answers

Answered by purnimasharma0999
1

एक बार की बात है मैंने एक बूढ़ी औरत की सहायता की थी जो रेलवे स्टेशन के बाहर बिचारी भीख मांग रही थी मुझसे उसकी यह दयनीय दशा देखी नहीं गई और मैं उसके पास गई और उससे कहा कि आप मेरे साथ चलिए मैंने उसे कपड़े दिलवाए जूते दिलवाए उस की कंगी करवाई और उसे साफ सुथरा बनाया वह कुछ दिन मेरे घर में रहे तथा मैंने उसे खाना खिला या कुछ दिनों के बाद उसने कहा कि मेरा परिवार मुझे यहां छोड़ कर चला गया था तो फिर उसके बाद मुझे कोई चारा नहीं दिखा भीख मांगने के अलावा इसीलिए मैंने भीख मांगना शुरू कर दिया मैंने उसे कुछ नहीं कहा फिर उसने कहा कि मैं चलती हूं मुझे अपने घरवालों से मिलना है मुझे दिखाना है कि मैं उनके बिना भी रह सकती हूं मेरी सहायता के लिए धन्यवाद और उसने मुझे आशीर्वाद दिया मेरी सहायता के लिए धन्यवाद तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी हो। और अगले ही दिन मैं जब पाठशाला में गई तो मुझे अपनी परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए और मुझे बहुत प्रसन्नता हुई मुझे उस बूढ़ी औरत की बात याद आई जब उसे उसने मुझे आशीर्वाद दिया था कि तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी हो और मेरी सभी मनोकामनाएं उन्हें परीक्षा में लिखी थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Explanation:

MARK ME BRAINLIST......

Similar questions