किसी ऐसी घटना के विषय मे लिखिए जब किसी अनजान व्यक्ति कि सहायता से आपका भला हुआ हो
Answers
एक बार की बात है मैंने एक बूढ़ी औरत की सहायता की थी जो रेलवे स्टेशन के बाहर बिचारी भीख मांग रही थी मुझसे उसकी यह दयनीय दशा देखी नहीं गई और मैं उसके पास गई और उससे कहा कि आप मेरे साथ चलिए मैंने उसे कपड़े दिलवाए जूते दिलवाए उस की कंगी करवाई और उसे साफ सुथरा बनाया वह कुछ दिन मेरे घर में रहे तथा मैंने उसे खाना खिला या कुछ दिनों के बाद उसने कहा कि मेरा परिवार मुझे यहां छोड़ कर चला गया था तो फिर उसके बाद मुझे कोई चारा नहीं दिखा भीख मांगने के अलावा इसीलिए मैंने भीख मांगना शुरू कर दिया मैंने उसे कुछ नहीं कहा फिर उसने कहा कि मैं चलती हूं मुझे अपने घरवालों से मिलना है मुझे दिखाना है कि मैं उनके बिना भी रह सकती हूं मेरी सहायता के लिए धन्यवाद और उसने मुझे आशीर्वाद दिया मेरी सहायता के लिए धन्यवाद तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी हो। और अगले ही दिन मैं जब पाठशाला में गई तो मुझे अपनी परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए और मुझे बहुत प्रसन्नता हुई मुझे उस बूढ़ी औरत की बात याद आई जब उसे उसने मुझे आशीर्वाद दिया था कि तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी हो और मेरी सभी मनोकामनाएं उन्हें परीक्षा में लिखी थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Explanation:
MARK ME BRAINLIST......