Hindi, asked by whs, 1 year ago

किसी ऐसी घटना का वर्णन कीजिए जब अपने मनोरंजन के लिए मानव द्वारा पशु-पक्षियों का उपयोग किया गया हो।

Answers

Answered by Geekydude121
117
सर्कस में पशु व पक्षीयों को शारीरिक पीड़ा दी जाती है उन्हें छड़ी व अन्य लोहे के उपकरणों से अक्सर दण्ड दिया जाता है इसके अलावा सर्कस में इंसानों के मनोरंजन के लिए साइकिल की सवारी, सिर के बल चलना, खड़े होना या आग के छल्ले के माध्यम से कूदना जैसे प्रदर्शन भी कराये जाते हैं और वो भी उन्हें सजा देकर डरा कर।

यहां तक ​​कि जब वो सर्कस में प्रदर्शन नहीं कर रहे होते तब भी जानवरों का जीवन दुखों से भरा हुआ होता है उन्हें खाना-पानी भरपूर नही मिलता और इसके अलावा सही तरीके से उनकी चिकित्सा व देखभाल भी नही होती।

कुत्तों को गंदे पिंजरों में रखा जाता है और शायद ही कभी बाहर जाने दिया जाता है, पक्षीयों के पंख काट दिये जाते हैं ताकि वे उड़ नहीं सके उन्हें छोटे पिंजरों में ही रखा जाता है। घोड़ों को छोटी-छोटी रस्सियों से और हाथियों को तीन पैरों से बांध कर रखा जाता है।

Answered by Priatouri
22

मनोरंजन के लिए मानव द्वारा पशु-पक्षियों का उपयोग|

Explanation:

एक बार मैं अपने पिताजी के साथ अपने शहर में लगे जंबो सर्कस देखने गई। मुझे लगता था सर्कस में केवल जोकर होता है और कुछ बोलने होते हैं जो अपना करतब दिखाते हैं लेकिन जब मैं सर्कस में पहुंची तो वहां मौजूद जानवरों ने मेरे विचारों को बदल दिया। सर्कस में मैंने जब तक जोकर और बोने लोगों का करतब देखा तब तक मुझे बहुत आनंद आया लेकिन जैसे ही एक एक आदमी कई सारे बंदरों और कुत्तों को करतब दिखाने के लिए लाया तो मुझे बहुत दुख हुआ।

बंदरों और कुत्तों को उस आदमी के इशारों पर नाचते देख ऐसा लग रहा था कि बंदरों और कुत्तों को बहुत अच्छे से पढ़ाया और सिखाया गया है। सर्कस में एक तोता एक साइकिल को चलाते हुए आ रहा था ऐसा लग रहा था जैसे कोई मजबूर पक्षी अपनी जान बचाने के लिए यह काम कर रहा है। पशु पक्षियों की ऐसी स्थिति देखकर मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने अपने पिताजी से इस बारे में बात की।

मेरे पिताजी ने मुझे बताया कि इन लोगों ने पशु पक्षियों को बाकी लोगों के मनोरंजन के लिए अपने साथ रखा हुआ है क्योंकि वह इसके बदले में हम लोगों से पैसा लेते हैं। और तब मुझे पता चला कि जानवर और पक्षी हम लोगों के मनोरंजन का साधन तो है ही बल्कि इनके मनोरंजन से कुछ लोग अपनी जीविका चलाते हैं।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Similar questions