किसी असहाय व्यक्ति / महिला की सहायता से प्राप्त अनुभव की जानकारी देते हुए अपनी माताजी को पत्र लिखिए।
Answers
नेपियर लाइन 991
दिल्ली
दिनांक - 23/ जुलाई /2021
पूज्य माता
जी सादर प्रणाम
आज मैं सड़क पार कर रही थी तब मुझे एक बूढ़ी औरत सड़क पार करती हुई दिखी वह सड़क पार करने में असमर्थ थी मुझे उनको देखकर लगा कि मुझे उनकी मदद करनी चाहिए फिर तब मैं उनके पास जाकर उनका हाथ थाम कर जेबरा क्रॉसिंग पर से लाया और उन्होंने मेरी प्रशंसा भी की फिर मुझे महसूस हुआ कि हमें सब की मदद करनी चाहिए इससे हमें उनकी दुआ मिलती है और फिर बाद में मैंने एक हां सहाय आंटी की मदद की उनके पास सीट नहीं थी तो मैंने उनको अपनी सीट दे दी उन्होंने भी मेरी प्रशंसा की और मुझे लगता है कि हमें सब की मदद करनी चाहिए मां और आज मैं बहुत खुश भी हूं क्योंकि किसी की मदद करने से खुशी मिलती है आप सिखाएं हुए राह पर चलती हूं
और यह आशा है कि आप भी खुश होंगी धन्यवाद
आपकी पुत्री
अन्वी
Answer:
Explanation:
आज मैं सड़क पार कर रही थी तब मुझे एक बूढ़ी औरत सड़क पार करती हुई दिखी वह सड़क पार करने में असमर्थ थी मुझे उनको देखकर लगा कि मुझे उनकी मदद करनी चाहिए फिर तब मैं उनके पास जाकर उनका हाथ थाम कर जेबरा क्रॉसिंग पर से लाया और उन्होंने मेरी प्रशंसा भी की फिर मुझे महसूस हुआ कि हमें सब की मदद करनी चाहिए इससे हमें उनकी दुआ मिलती है और फिर बाद में मैंने एक हां सहाय आंटी की मदद की उनके पास सीट नहीं थी तो मैंने उनको अपनी सीट दे दी उन्होंने भी मेरी प्रशंसा की और मुझे लगता है कि हमें सब की मदद करनी चाहिए मां और आज मैं बहुत खुश भी हूं क्योंकि किसी की मदद करने से खुशी मिलती है आप सिखाएं हुए राह पर चलती हूं