Math, asked by neelamkasana9070, 9 months ago

किसी बांस का 1/4 भाग कीचड़ में 1/3 भाग पानी में और 15 फुट पानी के ऊपर हो तो बताए की कितना फुट बांस कीचड़ में है

Answers

Answered by abhi178
7

दिया गया है : किसी बाँस का 1/4 भाग कीचड़ में 1/3 भाग पानी मे और 15 फूट पानी के ऊपर है ।

ज्ञात करना है : बांस का कितना फूट कीचड़ में है ?

हल : माना कि बांस की लंबाई x है ।

अब, बांस का 1/4 भाग कीचड़ में , 1/3 भाग पानी मे और 15 फूट पानी के ऊपर है तो इसीलिए ,

⇒बांस की लंबाई = x/4 + x/3 + 15 ft

⇒x = (3x + 4x)/12 + 15 ft

⇒x = 7x/12 + 15ft

⇒x - 7x/12 = 15ft

⇒5x/12 = 15ft

⇒x = 36 ft

अब बांस का भाग जो कीचड़ में है = x/4 = 36/4 = 9 ft

अर्थात 9 फूट बांस कीचड़ में है ।

इसी तरह के सवाल भी पढ़ें : एक लंबे बास का 1/3 भाग लाल, 1/6 भाग हरा, 1/10 भाग पीला रंग है और शेष भाग सफेद 4 मीटर है तो लंबे बांस की लंबाई क्या है

https://brainly.in/question/13601018

किसी टंकी का छटा भाग पानी रिसने के कारण खाली हो गया था! अब उससे 9 लीटर पानी निकाल लेने से टंकी का 2/3 भाग भरा है !टंकी म...

https://brainly.in/question/6570452

Answered by Anonymous
3

दिया गया है : किसी बाँस का 1/4 भाग कीचड़ में 1/3 भाग पानी मे और 15 फूट पानी के ऊपर है । ज्ञात करना है : बांस का कितना फूट कीचड़ में है ?

हल : माना कि बांस की लंबाई x है । अर्थात 9 फूट बांस कीचड़ में है ।

Similar questions