Hindi, asked by ramprashadsahu897, 9 months ago

किस बात से पता चलता है कि बैस्टीयन स्वभाव से बहुत क्रूर और अक्खड़ था?​

Answers

Answered by happymishra2005
25

Answer:

वेस्टियन स्वभाव से अक्खड़ और क्रूर था वह आदिवासियों के ग गाॅवो में गया और बड़े घमंड के साथ खूब चिल्ला चिल्लाकर बोला दो दिन में सड़क बनाने का काम शुरू होगा। तुम सब लोगों को इस काम पर पहुंचाना है अगर नहीं पहुंचे तो ठीक नहीं होगा। अंग्रेज सरकार का हुक्म है यह जान लो। बैचारे आदिवासी कुछ पूछें तो किससे कुछ कड़े तो क्या? किसी ने हिम्मत करके तहसीलदार से पूछना चाहा कि काम करें गे तो बदले में क्या मिलेगा? तो बेस्टियन का चेहरा तमतमा गया। क्या मिलेगा? हुकम बजान नौकर का काम है। आगे से यह सवाल मत पूछना ।

Similar questions