किस बात से सिद्ध होता है कि फ़ादर बुल्के के मन में लेखक एवं उनके अन्य साहित्यिक मित्रों के प्रति बहुत अपनापन हुआ ?
wrong answer ko direct report krungi..
Answers
किस बात से सिद्ध होता है कि फ़ादर बुल्के के मन में लेखक एवं उनके अन्य साहित्यिक मित्रों के प्रति बहुत अपनापन हुआ ?
उत्तर : मानवीय करुणा की दिव्य चमक यह पाठ सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखा गया है |
इस पाठ के आधार पर फादर कामिल बुल्के की जो छवि उभरती है उसे अपने ... लेखक ने फादर बुल्के को 'मानवीय करुणा की दिव्य चमक' इसलिए कहा है फादर बुल्के के मन में अपने प्रियजनों के लिए असीम ममता और अपनत्व था। फादर बुल्के का व्यवहार हर व्यक्ति के लिए आत्मीय था | वह सभी के साथ परिवारिक रिश्ते की तरह रहते थे और हंसी मज़ाक के थे | उत्सव में वो बड़ो की तरह सबको आशीर्वाद देते थे |
1. फादर बुल्के एक सरल इंसान थे।
2. फादर बुल्के में करुणा लबालब भरी हुई थी।
3. वह कभी भी किसी बात पर खीझते नहीं थे, लेकिन अपनी बात पूरे जोश से किसी के सामने रखते थे।
4. वह लोगों से दीर्घकालीन संबंध बनाने में विश्वास रखते थे।
5. फादर बुल्के में मानवीय रिश्तों और करुणा की बातें भरी हुई थीं।
6. फादर बुल्के एक बार किसी से संबंध बना लेते थे तो उसे अंत तक निभाते थे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14853119
Father bulke ki smirti ko yagya ki pavitr aag ki anch si Kyo kha hai