Math, asked by pks05skmc, 7 months ago

किसी बंद आकृति के सभी भुजाओं की लम्बाई के योग को ...
कहते है​

Answers

Answered by hukam0685
2

Step-by-step explanation:

दिया गया है:किसी बंद आकृति के सभी भुजाओं की लम्बाई के योग को ............... कहते है

ज्ञात करना है: रिक्त स्थान भरो

हल: किसी बंद आकृति के सभी भुजाओं की लंबाई के योग को परिमाप कहते हैं |

उदाहरण के तौर पर :

3 बिंदुओं से बनी बंद आकृति को त्रिभुज कहते हैं| मान लेते हैं तीनो भुजाओं का मान 3 सेंटीमीटर, 4 सेंटीमीटर तथा 5 सेंटीमीटर है तो तीनो भुजाओं का जोड़ उसकी परिमाप कहलाएगा|

परिमाप=3+4+5=12 सेंटीमीटर

इसी प्रकार 4 बिंदुओं से बनी बंद आकृति को चतुर्भुज कहते हैं और उसकी भुजाएं क्रमशः 4 सेंटीमीटर, 8 सेंटीमीटर, 9 सेंटीमीटर तथा 10 सेंटीमीटर है |

तो इन चारों भुजाओं का योग उसकी परिमाप कहलाएगा

चतुर्भुज की परिमाप =4+8+9+10=31 सेंटीमीटर

आशा है या उत्तर आपकी मदद करेगा |

To learn more on brainly:

1)44. एक वृत्ताकार बाग की त्रिज्या 28 मीटर है।

बाग की परिधि ज्ञात करो।

a.186 मी.

b. 176 मी.

c.196 मी.

d. 168 मी.

https://brainly.in/question/23983646

2)एक समद्विबाहु त्रिभुज का परिमाप 30 cm है और उसकी बराबर भुजाएँ 12 cm लम्बाई की हैं। इस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10301542

Similar questions