Biology, asked by Anonymous, 3 months ago

किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती हैं, क्योंकि?

(A) दाब को सहन कर सकती हैं

(B) कम दाब को सहन कर सकती हैं

(C) ज्यादा दाब को सहन कर सकती हैं
(D) तेज गति को सहन कर सकती हैं

ok​

Answers

Answered by BrainlyArnab
2

Answer:

C) ज्यादा दाब को सहन कर सकती हैं।

Explanation:

क्योंकि द्रव के साथ गहराई बढ़ने के साथ-साथ दा भी बढ़ जाता है तथा बांध की दीवार कम गहराई में होती है इसलिए उसे कम दा सहना होता है। इसके विपरीत बांध का आधार या नींव बहुत ज्यादा गहराई में होती है जिसके कारण उसे अधिक दाब सहना होता है तथा अधिक दब सहने के लिए उसकी दीवार की चौड़ाई या मोटाई अधिक होनी चाहिए

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Answered by bhartiyadav3891
2

(C) ज्यादा दाब को सहन कर सकती हैं

I hope you get the correct answer...

Similar questions