Math, asked by barmanakaakash, 3 months ago

किसी भी अभिक्रिया में अभिकारकों और उत्पादों के द्रव्यमानों का योग अपरिवर्तनीय
होता है। यह नियम
कहलाता है।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- किसी भी अभिक्रिया में अभिकारकों और उत्पादों के द्रव्यमानों का योग अपरिवर्तनीय होता है। यह नियम ________ कहलाता है ।

उतर :- किसी भी अभिक्रिया में अभिकारकों और उत्पादों के द्रव्यमानों का योग अपरिवर्तनीय होता है। यह नियम द्रव्यमान संरक्षण का नियम कहलाता है । यह नियम लॉमनोसॉव द्वारा 1756 में दिया गया था । लेवोशिए ने इस नियम की 1774 में पुष्टि की ।

द्रव्यमान संरक्षण का नियम :- द्रव्य न तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है l अत, किसी भी रासायनिक अभिक्रिया के बाद भी द्रव्य का कुल द्रव्यमान उतना ही रहता है , जितना अभिक्रिया से पहले होता है l

यह भी देखें :-

सही जोड़ी बनाओ 1 सुपर हैलोजन HCl 2 म्यूरिष्टिक अम्ल C6H5NH2 3 एडम्स उत्प्रेरक Pt/Pto 4 डाइएजो परिक्षण ग्लूकोज 5 एल्बो Cl...

https://brainly.in/question/38659597

Similar questions