किसी भी कार्य को करने के लिए जोश भी जरूरी होता है और अनुभव भी अपने विचार बताइए
Answers
Explanation:
किसी भी कार्य को करने के लिए जोश भी जरूरी होता है जैसे कि किसी भी कार्य को करने के लिए शक्ति और दिमाग जरूरी होता है और जैसे कि जीने के लिए खाना और पानी जरूरी होता है उसी तरह किसी कार्य को करने के लिए जो जरूरी होता है अक्सर लोग सोचते कि कारक निकले जो जरूरी नहीं होता है वह कार्य करें यह गलत है यह बस लोगों के मन का गलत विचार होता है कुछ लोग ऐसे हैं दुनिया में जो हर काम हर कार्य करने के लिए जोश रखते हैं और वह हर परीक्षा में सफल होते हैं जो हर कार्य करने के लिए जोश नहीं रखते हैं वह कभी अपने जीवन में सफलता नहीं पाते हैं और सफलता पाने के लिए जोश परिश्रम आदि बहुत से चीजों की जरूरत होती है
Answer:
हाँ, मैं मानती हूँ, कि किसी भी कार्य को करने के लिए अनुभव और जोश बहुत जरूरी होता है। अनुभव से हमें सही और गलत का फर्क समझता है। किसी कार्य को करने का पहले से अनुभव होने की वजह से हम कार्य के दौरान हुई गलतियों को समझते है और फिर हम दोबारा इन गलतियों को नही दोहराते, इस वजह से हम कार्य सफलतापूर्वक कर सकते है।
Explanation: