Hindi, asked by pawaniroy05, 6 months ago

किसी भी माध्यमों के लेखन के लिए किसे ध्यान में रखना होता है ? *​

Answers

Answered by shishir303
0

किसी भी माध्यम के लेखन कार्य के लिए पाठक, श्रोता अथवा दर्शक को ध्यान में रखा जाता है।

अलग-अलग माध्यम में लेखन कार्य अलग-अलग प्रकार के होते हैं। उस माध्यम के अनुसार संबंधित उपभोक्ता अर्थात पाठक, दर्शक अथवा श्वेता को ध्यान में रखकर लेखन कार्य करना पड़ता है।

श्रव्य माध्यम जैसे रेडियो आदि के दर्शक अलग होते हैं। समाचार मुद्रण माध्यम जैसे समाचार पत्र, पत्रिका, पुस्तक आदि के पाठकों की प्रकृति अलग होती है। दृश्य एवं श्रव्य माध्यम जैसे टेलीविजन आदि के दर्शकों की प्रकृति अलग होती है। लेखन कार्य के लिए सबसे सबसे अधिक ध्यान मुद्रण माध्यम में देना पड़ता है। क्योंकि मुद्रण माध्यम से अधिकतर शिक्षित वर्ग जुड़ा होता है। जिसे पढ़ना आता होगा वो समाचार पत्र या पत्रिका पढ़ेगा।

रेडियों या टीवी तो कोई अनपढ़ व्यक्ति सुन और देख सकता है। इसलिए अलग-अलग माध्यमों की प्रकृति के अनुसार संबंधित माध्यम उपभोक्ता आदि को ध्यान में रखकर लेखन कार्य किया जाता है।

Similar questions