Social Sciences, asked by siddhukr7419, 1 year ago

किस भारतीय राज्य का नाम भारत के दो राष्ट्रीयकृत बैंक के नाम में आता है?
A. पंजाब
B. दिल्ली
C. उत्तरखंड
D. राजस्थान

Answers

Answered by princeyadav26
7

B is your answer where situated RBI (Reserve Bank of India)in Delhi

Answered by dackpower
0

पंजाब राज्य का नाम भारत के दो राष्ट्रीयकृत बैंक के नाम में आता है

Explanation

पंजाब का नाम दो राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिया गया है।

1. पंजाब नेशनल बैंक

2. पंजाब और सिंद बैंक

स्वतंत्रता के बाद, भारत सरकार ने देश की भलाई के लिए एक नियोजित आर्थिक विकास को अपनाया। तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नियामक प्राधिकरण के तहत 19 जुलाई, 1969 से भारत के 14 सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण का अध्यादेश जारी किया। इन 14 बैंकों में देश में 85 प्रतिशत तक बैंक जमा थे और उनमें से अधिकांश निजी स्वामित्व में थे। 1980 के दौरान, 6 और वाणिज्यिक बैंकों ने इस सूट का पालन किया और राष्ट्रीयकृत कवर के तहत आए। 1990 के दशक तक, उनकी वृद्धि एक घोंघा की गति में लगभग 4% सालाना की वृद्धि हुई।

Learn More

मेरा पंजाब -निंबंध लिखें​

brainly.in/question/16749368

Similar questions