Hindi, asked by pandyapriyesh17, 1 month ago

किसी भी समाज की उन्नति कब संभव होती है ?

Answers

Answered by yourspratiksha
3

किसी भी देश, समाज एवं घर का विकास तभी संभव है जब उसमें महिलाओ की बराबर की सहभागिता हो । अब चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो अथवा विकास के कार्य हो । हर कार्य को आगे बढाने में महिलाओ की सहभागिता आवश्यक है।

Answered by Kritika104
1

Answer:

शिक्षा के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं: मीणा

ढोटी में मीणा समाज का युवा सम्मेलन हुआ

भास्कर संवाददाता | श्योपुर

जय मीनेष सेवा संगठन की ओर से रविवार को ग्राम ढोटी माताजी मंदिर पर युवा मीणा समाज का सम्मेलन रखा गया। समाज के विकास में युवाओं की भूमिका पर आधारित सम्मेलन को मुख्य वक्ता की हैसियत से संबोधित करते हुए कोटा के पूर्व कमिश्रर रघुवीर मीणा ने कहा कि शिक्षा की चाबी से ही सामाजिक विकास का ताला खोला जा सकता है। शिक्षा के बिना किसी भी समाज की उन्नति संभव नहीं है। इतिहास गवाह है कि जिस समाज ने नई पीढ़ी को शिक्षित बनाने प र ध्यान दिया है उसी समाज की हर क्षेत्र में तरक्की हुई है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त युवा पीढ़ी ही समाज को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकती है। उन्होंने युवाओं को विकास का मंत्र देते हुए समाजसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बूंदी के पूर्व जिला प्रमुख मोहन लाल मीणा एवं महावीर मीणा उपस्था |

Similar questions
English, 1 month ago