Hindi, asked by navdeepsandhu329, 8 months ago

किस भाँति जीना चाहिए किस भाँति मरना चाहिए,
सो सब हमें निज पूर्वजों से याद करना चाहिए।
पद-चिह्न उनके यत्नपूर्वक खोज लेना चाहिए,
निज पूर्व-गौरव दीप को बुझने न देना चाहिए।

meaning of these lines in hindi ​

Answers

Answered by shishir303
1

किस भाँति जीना चाहिए किस भाँति मरना चाहिए,

सो सब हमें निज पूर्वजों से याद करना चाहिए।

पद-चिह्न उनके यत्नपूर्वक खोज लेना चाहिए,

निज पूर्व-गौरव दीप को बुझने न देना चाहिए।

सरल अर्थ ⦂  कवि इन पंक्तियों के माध्यम से यह कहना चाहता है कि हमें किस तरह जीना है और हमारी जीवन शैली कैसी होनी चाहिएस यह हमें अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों को याद करके उनसे जीने का ढंग और रीति-रिवाज सीखना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों के द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण करना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। हमें अपनी विरासत को संभाल कर रखना चाहिए और हमारी जो भी विरासत है, हमारे जो भी गौरव हैं, उनका सम्मान करते हुए हमें उन गौरवों को नष्ट होने से बचाना चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions