History, asked by parveenjhajot, 7 months ago

किसी भी देश की सर्वांगीण उन्नति के लिए एकता और लोकतंत्र कैसे महत्वपूर्ण है अपने शब्दों में व्यक्त करो​ sorry ye question pol.science ka hai plzzz

Answers

Answered by shishir303
6

किसी भी देश की सर्वांगीण उन्नति के लिए एकता और लोकतंत्र की महत्ता

किसी देश की सर्वांगीण उन्नति के लिए उस देश की एकता और उस देश में लोकतंत्र होना महत्वपूर्ण है। कोई भी देश तभी ही उन्नति कर पाता है जब वह वह देश एकजुट हो, एकता के एक सूत्र में बंधा हो। देश के अंदरूनी विवाद व देश के नागरिकों का आपस में लड़ना, गृह कलह आदि कारण देश के विकास की ज्यादा में बाधा खड़ी करते हैं। यदि देश के लोग एकजुट होंगे और बिना किसी मनमुटाव व राग-द्वेष के एक कदम मिलाकर साथ चलेंगे तो वो देश तेज गति से उन्नति करेगा।

बहुत से देशों के ऐसे उदाहरण हैं, जिनके अंदर गृह कलह व्याप्त रहती है, विभिन्न समुदाय किसी न किसी विषय पर आपस में लड़ते रहते हैं। उन देशों की हालत भी बदतर ही है। उन देशों की आर्थिक व सामाजिक दशा लचर हो जाती है, क्योंकि देश की सरकार और लोग आपसी विवाद में उलझे रहते हैं, और विकास का कार्य पीछे छूट जाता है। लेकिन जिन देशों में एकता कायम है, जिस देश के निवासी शांति पूर्ण ढंग से एकजुट होकर रहते हैं, उन देशों का विकास तेज गति से होता है।

आज का युग लोकतंत्र का युग है। अब राजतंत्र व राजशाही के जमाने चले गये। वह देश अधिक उन्नति कर पा रहे हैं, जिन देशों में लोकतंत्र मजबूती से कायम है। जिस देश में लोकतंत्र अधिक मजबूत होगा, वह देश उन्नति के पथ पर अधिक अग्रसर होगा, क्योंकि राजशाही केवल अपना स्वार्थ देखती है, जबकि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को जनता के हितों को ध्यान में रखकर वो फैसले लेने होते हैं, जो देश के लिए हितकारी हों।

इसलिए किसी भी देश की सर्वांगीण उन्नति के लिए एकता और लोकतंत्र दोनों महत्वपूर्ण विषय हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

राष्ट्रीय एकता के खंडित होने के क्या परिणाम होते हैं?  

https://brainly.in/question/19249470  

═══════════════════════════════════════════  

देश प्रेम दिखावे की वस्तु नहीं है पर निबंध  

https://brainly.in/question/11117758  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shwetadalal171
2

answer upar hai pls checknit

Attachments:
Similar questions