Environmental Sciences, asked by ayushmukherjee7053, 1 year ago

किसी भी ऊनी कपडे की पहचान कैसे की जा सकती है, की वह असली ऊन से बना है या नहीं?

Answers

Answered by pandeysakshi2003
0

ऊन सर्दियों में प्रयोग आने वाला कपड़ा है जिसका प्रयोग सर्दी के कपड़े बनाने के लिए किया जाता है। ऊन भेड़ों से प्राप्त होता है और सीके प्रयोग से शरीर तक ठण्ड नहीं पहुँच पाती है। ऊन के हमें गरम रखने के कई कारण हैं। ऊन के फाइबर के बीच कई हवा के पॉकेट होते हैं जो अपने अंदर हवा भर लेते हैं। इससे पहनने के बाद यह एयर पॉकेट उष्मारोधक का काम करते हैं अर्थात हमारे कपड़ों से गर्म हवा बाहर जाने से रोक देते हैं एवं ठंडी हवा को अंदर आने से भी रोक देते हैं। यही कारण है की ठण्ड के मौसम में भी हम ऊनी कपड़े पहन कर गरम महसूस करते हैं।

please make me brainlist

Answered by pk9427000
0

Answer:

यदि उसको जलाओ तो उसमें बाल जैसी गंध आती है। असली

ऊन मुलायम एवं चमकदार होती है

Similar questions